Welcome to my Store!

Special Notice

सभी नागरिको एवं उपभोक्ताओं को सुचित किया जाता है कि स्वावलम्बन विभाग गायत्री परिवार ट्रस्ट, सेंधवा द्वारा सर्व सन्तु निरामयाः के भाव से एवं गौमाता व प्रकृति माता को घर-घर, द्वारे-द्वारे स्थापित करने के भाव से स्वावलम्बन विभाग की स्थापना की !

संपूर्ण औषधी को निर्माण गायत्री शक्तिपीठ, किले अंदर किया जाता है! तथा देशी गौमाताओं का घृत, मठ्ठा, गौमुत्र, गोबर इत्यादि सामग्री गायत्री धाम में गीर नस्ल की स्वस्थ गौमाताओं का पालन किया जाता है! उन्ही गौताओं का रसायन काम में लिया जाता है ! इनमें से कुछ औषधीया जो कि शास्त्रोक्त है तथा कुछ औषधीया स्वानुभुत है उनके परिणाम भी बहुत ही सुखद है !

जो औषधीयाॅ आप लेते है, उसके द्वारा गायत्री जो कि 14 एकड में उनकी व्यवस्थाए चलती है! 150 गौमाताए, 350 गुरूकुल छात्र-छा़त्राए वनवासी अॅचल के अध्ययनरत है ! 

साथ ही स्वावलम्बन रजिस्र्टड ट्रेडमार्क पर पूर्ण अधिकार हे! किसी भी अवैधानिक कृत्य पर हमें मेल पर जानकारी swawlamban.in@gmail.com पर संपर्क करें !

GET EMAIL UPDATES